अगले 24 घंटे में भारी बारिश की भविष्यवाणी

मौसम विभाग ने दिल्ली सहित उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों के लिए भारी बरसात का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछेक जगहों पर गुरुवार 26 जुलाई को भारी से बहुत भारी बरसात हो सकती है। इन सभी क्षेत्रों के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया हुआ है।मौसम विभाग के मुताबिक अबतक बीते मानसून सीजन यानि पहली जून से 24 जुलाई तक दिल्ली में 135.6 मिलीमीट बरसात दर्ज की गई है जबकि सामान्य तौर पर इस दौरान 215.3 मिलीमीटर बरसात होती है। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश के लिए भारी बरसात की नारंगी चेतावमी जारी की हुई है। यह चेतावनी भी 25 जुलाई के लिए जारी हुई है। इतना ही नहीं 26 जुलाई शुक्रवार को भी दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश के लिए भी नारंगी चेतावनी जारी हुई है। दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बरसात की वजह से मानसून सीजन में हुई बारिश कमी कुछ हदतक दूर हुई है, मौसम विभाग के मुताबिक अबतक बीते मानसून सीजन में दिल्ली में अब बरसात की कमी 37 प्रतिशत रही है, पिछले हफ्ते की शुरुआत तक यह कमी 90 प्रतिशत तक पहुंच गई थी।