कांग्रेस सरकार के लिए गड्ढा खोद रही भाजपा, अपने ही गड्ढे में औंधे मुंह गिरी: शोभा ओझा

कांग्रेस सरकार के लिए गड्ढा खोद रही भाजपा, अपने ही गड्ढे में औंधे मुंह गिरी: शोभा ओझा
Spread the love

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग की अध्यक्ष श्रीमती शोभा ओझा ने कल ‘‘दंड विधि संशोधन विधेयक’’ पर हुए मतदान में, कांग्रेस को मिले 122 विधायकों के समर्थन के बाद, भाजपा नेताओं द्वारा जारी बयानबाजी को उनकी हताशा और अवसाद का प्रतीक बताते हुए कहा कि कल के घटनाक्रम के बाद ‘‘बिल्ली के भाग्य से, छींका टूटने का इंतजार करने वाली’’ भाजपा को यह साफ हो गया है कि कांग्रेस पार्टी की प्रदेश सरकार कमलनाथ जी के नेतृत्व में पूरी मजबूती से अपना काम कर रही है और उसका एक-एक विधायक बिना किसी प्रलोभन या भय के प्रदेश की उन्नति और विकास का नया अध्याय लिखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। आज जारी अपने बयान में उक्त विचार व्यक्त करते हुए श्रीमती ओझा ने कहा कि भाजपा के नेता भ्रम फैलाकर सरकार की अस्थिरता के नाम पर जनता को गुमराह करते रहे हैं, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव व ‘‘दंड विधि संशोधन विधेयक’’ पर मत विभाजन में भाजपा को मुंह की खानी पड़ी है और उसका लोकतंत्र विरोधी चेहरा उभरकर सामने आ गया है। श्रीमती ओझा ने कहा कि भाजपा के नेता प्रतिपक्ष ने सरकार गिराने और कांग्रेस के पिंडदान करने संबंधी बयान देकर भाजपा की संकुचित और निम्नस्तरीय सोच को ही एक बार फिर दर्शाया है। श्रीमती ओझा ने कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपने डेढ़ दशक लंबे कार्यकाल में कभी किसानों की याद नहीं आई, 21 हजार किसानों की आत्महत्या और 6 किसानों के नरसंहार के बावजूद उनका जमीर कभी नहीं जागा। किन्तु आज जब कमलनाथ सरकार ने ‘‘जय किसान ऋण माफी योजना’’ के तहत प्रदेश के लाखों किसानों की कर्जमाफी कर, उनके जीवन में खुशहाली का पैगाम दिया है, तो उस पर शिवराज सिंह चैहान आज सस्ती राजनीति करते हुए प्रश्न उठा रहे हैं, उन्होंने अविलंबनीय लोकमहत्व के विषय पर नियम-139 के तहत किसानों के मुद्दे पर चर्चा की जो मांग की, वह दरअसल भाजपा के प्रादेशिक नेतृत्व के सामने अपना प्रभुत्व दिखाने और श्रेय लेने की राजनीति के सिवाय और कुछ नहीं था, लेकिन उनके इस प्रयास पर पार्टी में उनके दूसरे प्रतिद्वंदी और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने यह कहकर पानी फेर दिया की ‘‘यदि नंबर एक और नंबर दो का इशारा हो जाये, तो हम 24 घंटे में सरकार गिरा देंगे।’’ इसके बाद शिवराज सिंह द्वारा उठाया गया मुद्दा गौण हो गया और कुछ ही घंटों में ‘‘दंड विधि संशोधन विधेयक’’ पर बसपा विधायक संजीव सिंह (संजू) द्वारा मांगे गये मत-विभाजन के बाद कांग्रेस के पक्ष में गिरे 122 मतों से भाजपा के अहंकारी नेताओं के बड़बोलेपन की पोल खुल गई। दरअसल शिवराज सिंह और गोपाल भार्गव में प्रदेश भाजपा के नेतृत्व और श्रेय लेने की होड़ के कारण ही भाजपा की यह दुर्दशा और फजीहत हुई।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!