यात्रियों की सुविधा हेतु जूनागढ़-राजकोट के बीच आज चलेगी एक और “महाशिवरात्रि मेला” स्पेशल ट्रेन

यात्रियों की सुविधा हेतु जूनागढ़-राजकोट के बीच आज चलेगी एक और “महाशिवरात्रि मेला” स्पेशल ट्रेन
Spread the love

यात्रियों की सुविधा हेतु जूनागढ़-राजकोट के बीच आज चलेगी एक और “महाशिवरात्रि मेला” स्पेशल ट्रेन

जूनागढ़ में लगे “महाशिवरात्रि मेला” के दरमियान हो रही यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए आज दिनांक 27.02.2025 (गुरूवार) को विशेष किराये पर “जूनागढ़-राजकोट महाशिवरात्रि मेला स्पेशल ट्रेन” चलाने का निर्णय लिया गया है। भावनगर डिविजन के सीनियर डीसीएम श्री माशूक अहमद के अनुसार इस ट्रेन का विस्तृत विवरण इस प्रकार है:
राजकोट से चलकर जूनागढ़ को जाने वाली राजकोट-जूनागढ़ महाशिवरात्रि मेला स्पेशल ट्रेन राजकोट स्टेशन से सुबह 10.55 बजे प्रस्थान करेगी तथा दोपहर 13.00 बजे जूनागढ़ पहुंचेगी।
इसी प्रकार जूनागढ़ से राजकोट को जाने वाली जूनागढ़-राजकोट महाशिवरात्रि मेला स्पेशल ट्रेन जूनागढ़ से दोपहर 13.40 बजे प्रस्थान करेगी तथा 17.05 बजे राजकोट पहुंचेगी।
उपरोक्त दोनों ट्रेनें मार्ग में भक्तिनगर, गोंडल, गोमटा, वीरपुर, नवागढ़, जेतलसर और वडाल स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रूकेगी। उल्लेखनीय है कि उपरोक्त दोनों ट्रेनें पूर्णतः अनारक्षित ट्रेन के रूप में चलेंगी।

माशूक अहमद
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक
पश्चिम रेलवे, भावनगर मंड

રિપોર્ટ : અનિષ ગૌદાણા
(આસી.એડિટર)
લોકાર્પણ દૈનિક ન્યૂઝ ગાંધીનગર
સાથે વિવેક ગૌદાણા (માંગરોળ)

➡ ગુજરાતના તમામ જિલ્લા તેમજ તાલુકાઓમાં ઉત્સાહી રિપોર્ટર, ઇન્ફોર્મર, જિલ્લા બ્યુરો તેમજ માર્કેટિંગ મેનેજરની જાહેરાત વિભાગમાં જરૂરત છે.

વધુ વિગત માટે સંપર્ક :-

➡ વ્યવસ્થાપક (લોકાર્પણ)
વૉટ્સઅપ : 84889 90300

Anish Gaudana

Anish Gaudana

Right Click Disabled!