केजरीवाल करोड़ों रूपये अपनी राजनीति चमकाने के लिए खर्च कर रहे हैं- मनोज तिवारी

केजरीवाल करोड़ों रूपये अपनी राजनीति चमकाने के लिए खर्च कर रहे हैं- मनोज तिवारी
Spread the love

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली सरकार की ओर से शिक्षा के नाम पर प्रतिदिन विज्ञापनों और शिक्षा सुधार के नाम पर खर्च किये जा रहे करोड़ों रूपये की बरबादी की जा रही है। दिल्ली के करदाताओं के पैसों का केजरीवाल सरकार अपनी राजनीति चमकाने के लिए इस्तेमाल कर रही है। प्रचार-प्रसार के हर हथकंडे को अपनाने की बजाये बेहतर होता कि दिल्ली सरकार शिक्षा के बिगड़े मूलभूत ढांचे को ठीक करती और सरकारी स्कूलों की गिरती शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए ठोस उपाय करती। तिवारी ने कहा कि हैप्पीनेश क्लास के नाम पर निरंतर दिये जा रहे विज्ञापनों से शिक्षा व्यवस्था में कोई सुधार होने वाला नहीं है, और न ही शिक्षा से जुड़े बड़े नामों को एक दिन सरकारी स्कूलों में घुमाने से बच्चों के गिरते रिजल्ट में कोई सुधार आने वाला नहीं है। दिल्ली सरकार शिक्षा से जुड़ी बड़ी सखसियतों को अपनी राजनीति चमकाने के लिए इस्तेमाल कर रही है। अगर दिल्ली सरकार की शिक्षा को बेहतर बनाने की कोई मंशा होती तो नामचीन लोगों को 54 महीने के कार्यकाल में दिल्ली सरकार ले आती और शिक्षा की गुणवत्ता के लिए ठोस काम करती, लेकिन राजनीतिक फायदा लेने के लिए आज दिल्ली सरकार हर तरह के हथकंडें अपना रही है। इससे कुछ समय के लिए दिल्ली सरकार अपने पक्ष में माहौल तो जरूर बना सकती है। लेकिन गिरती शिक्षा व्यवस्था में इससे कोई सुधार होने वाला नहीं है। आज 10वीं और 12वीं के फेल हुये 91 प्रतिशत बच्चों का कहीं भी री-एडमीशन नहीं हो रहा है। उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है लेकिन दिल्ली सरकार आंख मूंद कर बैठी है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!