मुंशी प्रेमचन्द एवं नामवर सिंह जयंती पर होंगे व्याख्यान

संस्कृति विभाग की साहित्य अकादमी द्वारा मुंशी प्रेमचन्द की जयंती पर श्री रामप्रकाश त्रिपाठी, स्वराज भवन, भोपाल में 31 जुलाई की शाम 5.30 बजे व्याख्यान देंगे। व्याख्यान का विषय है ‘आज के समय में प्रेमचन्द की प्रासंगिकता’। सुप्रसिद्ध कवि एवं समालोचक स्व. नामवर सिंह की स्मृति में 28 जुलाई को सागर के आदर्श संगीत महाविद्यालय में डॉ. अमितेश कुमार और डॉ. आशुतोष कुमार वक्तव्य देंगे।