दो आईएएस अधिकारी को अतिरिक्त प्रभार

राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारी को उनके वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ अस्थायी रूप से अतिरिक्त प्रभार सौंपे हैं। सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश के अनुसार प्रबंध संचालक, महिला वित्त एवं विकास निगम श्रीमती सोनाली पोक्षे वायंगणकर को सचिव सामान्य प्रशासन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। सचिव वित्त श्री गुलशन बामरा को सदस्य सचिव राज्य योजना आयोग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। श्री बामरा द्वारा कार्य-भार ग्रहण करने पर श्री मोहम्मद सुलेमान अपर मुख्य सचिव ऊर्जा, प्रवासी भारतीय तथा राज्य योजना आयोग (अतिरिक्त प्रभार) केवल विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी-सह-सदस्य सचिव राज्य योजना आयोग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।