बटोही गाँव के बच्चों को मिला स्कूल

सतना जिले के मझगवां विकास खंड के बटोही गाँव के बच्चे अब अपने गाँव में ही पढ़ाई कर सकेंगे। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने बटोही गाँव में स्कूल के अभाव में बच्चों के लिए अस्थाई स्कूल खोलने की मांग के संबंध में मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए प्राथमिक शाला संचालित करने के निर्देश दिए। बटोही गाँव में प्राथमिक शाला शुरू करने के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। अब बटोही में प्राथमिक शाला लगेगी। इस गाँव के करीब 48 बच्चों को अब अपने गाँव में ही शिक्षा की सुविधा मिलेगी।