टेरर फंडिंग के खिलाफ NIA की बड़ी कार्रवाई, ताबड़तोड़ छापेमारी

बारामूला
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के अधिकारियों ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के चार जगहों पर छापेमारी की। यह छापेमारी उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में चार व्यापारियों के घर पर की गई। पुलिस और CRPF के साथ NIA ने अलगाववादी नेता सज्जाद लोन के नजदीकी व्यापारी आसिफ लोन, तारिक अहमद,बिलाल भट और तनवीर अहमद के घर पर रेड की। एनआईए की टीम यहां बरामद दस्तावेज खंगाल रही है। एनआईए ने इससे पहले 23 जुलाई को भी नियंत्रण रेखा ( LOC ) के पार व्यापार करने वाले दो व्यापारियों के परिसरों पर छापेमारी की थी। यह छापेमारी पुलवामा और श्रीनगर जिलों में की गई थी। पुलिस सूत्रों ने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर पुलिस के सहयोग से एनआईए अधिकारियों ने पुलवामा जिला के केलेर क्षेत्र में गुलाम अहमद वानी के घर पर छापेमारी की। सूत्रों ने कहा कि प्रशासन द्वारा LOC पार व्यापार को 14 फरवरी 2019 को रद्द करने से पहले वानी इसमें शामिल था। NIA के सूत्रों के अनुसार एक अन्य छापेमारी श्रीनगर में परिमपोरा फल मंडी में की गई। ये छापेमारियां NIA द्वारा आतंकवाद के वित्त पोषण की जांच के अंतर्गत की गई। एनआईए अब तक कश्मीर के प्रसिद्ध उद्योगपति जहूर वटाली और कई अन्य अलगाववादी नेताओं को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।