154 क्विंटल नकली घी जब्त किया गया

रायसेन के मण्डीदीप में खजुराहो घी एवं अशोक घी नाम से नकली घी बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारकर 154 क्विंटल (1014 पीपे) नकली घी जब्त कर सील किया गया। जब्तशुदा घी के अलावा सफेद मक्खन तथा सीताफल पल्प आदि के नमूने भी लिये गये। यह कार्यवाही राजस्व, खाद्य विभाग, खाद्य एवं औषधि प्रशासन और पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से की गई।