पैदाइशी कुपोषित अतुल पहली वर्षगाँठ पर होगा कुपोषण मुक्त

सिंगरौली जिले के ग्राम गडेरिया निवासी रामलाल के पैदाईशी कुपोषित बेटे अतुल को उसकी पहली वर्षगाँठ 2 अगस्त को कुपोषण से पूरी तरह मुक्त होने का उपहार मिलेगा। जन्म के समय अतुल का वजन 3 किलो 280 ग्राम था। अब अतुल 11 माह का है और उसका वजन 7 किलो एवं लम्बाई 66 सेंटीमीटर है। अतुल अब पूरी तरह से कुपोषण मुक्त हो गया है। मासूम अतुल का तीन माह का होने पर भी वजन 2 किलो 830 ग्राम ही रहा था। लम्बाई भी 52 सेंटीमीटर थी। आँगनवाड़ी कार्यकर्ता के समझाने पर रामलाल ने अतुल को बैढ़न के एनआरसी में भर्ती किया। एनआरसी में 14 दिन भर्ती रहने के बाद अतुल का वजन बढ़कर 3 किलो 490 ग्राम और लम्बाई 53 सेंटीमीटर हो गयी है। आँगनवाड़ी कार्यकर्ता ने एनआरसी से छु्ट्टी के बाद अतुल का फॉलो चेकअप किया और उसे पोषण-आहार दिया गया। मासूम अतुल की सेहत में तेजी से सुधार हुआ।