देश के पहले मतदाता श्याम सरन नेगी की तबीयत खराब

देश के पहले मतदाता श्याम सरन नेगी की तबीयत खराब हो गई है। जिससे उन्हें चलने-फिरने में काफी परेशानी आ रही है। दरअसल कई दिनों से घुटनों में दर्द की वजह से वह लगातार बीमार हो रहे हैं। इतना ही नहीं उनकों दोनों कान और दाईं आंख से भी कम दिखाई देने लगा है। श्याम नेगी बिना घरवालों की मदद से अकेले ही रहते हैं। जिससे उन्हें काम करने में परेशानी आती है। 102 साल के नेगी ने आज तक 32 बार पंचायत, विधानसभा और लोकसभा में अपनी वोट का प्रयोग किया।