लोगों की सहायता के लिए अलर्ट रहे आपदा प्रबंधन टीम : मंत्री श्री शर्मा

लोगों की सहायता के लिए अलर्ट रहे आपदा प्रबंधन टीम : मंत्री श्री शर्मा
Spread the love

जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने भारी बारिश के बीच आधी रात को शहर की बस्तियों में पहुँचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। टीटी नगर क्षेत्र के सुनहरी बाग, माता मंदिर क्षेत्र के अंबेडकर नगर का निरीक्षण करते हुए उन्होंने रहवासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएँ सुनी। श्री शर्मा ने निगम के अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देशित किया कि किसी भी स्थिति में आम नागरिकों को बरसात में कोई परेशानी न हो। इसके लिये आपदा प्रबंधन की टीम चौबीस घंटे अलर्ट रहे। मध्यरात्रि में ही राजीव नगर, नया बसेरा क्षेत्र में भी पहुँचे और अव्यवस्था देख नगर निगम के अमले को रात में ही तलब किया तथा समुचित इंतजाम करवाये। श्री शर्मा ने रात में ही प्रभावित नागरिकों के लिए कंबल, गद्दे, चाय और नाश्ते का प्रबंध करवाया।

समस्या आने पर तत्काल कॉल सेंटर को बतायें

 मंत्री श्री शर्मा ने नागरिकों से अनुरोध किया कि क्षेत्र, मोहल्ले एवं वार्ड की बिजली, सड़क, पानी की समस्याओं के निराकरण के लिए सुबह 8 से रात 8 बजे तक मोबाइल नंबर 8982464232 पर घर बैठे अपनी शिकायत दर्ज करायें। दर्ज शिकायत का समाधान तत्काल किया जायेगा।

श्री आशुतोष पुरोहित ने ग्रहण किया पदभार

जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा की मौजूदगी में रेडक्रॉस सोसायटी की प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री आशुतोष पुरोहित ने आज पदभार ग्रहण किया। मंत्री श्री शर्मा ने श्री पुरोहित को पुष्प-गुच्छ भेंट कर बधाई दी।  मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि मुझे विश्वास है कि अस्पताल की सुविधाओं में न केवल विस्तार होगा, बल्कि गुणवत्ता में भी सुधार आएगा। पार्षद श्री अमित शर्मा, श्री गुड्डू चौहान और अन्य गणमान्य नागरिकों ने भी श्री पुरोहित को बधाई और शुभकामनाएं दी।

पौधे लगाकर संरक्षित करें पर्यावरण : मंत्री श्री शर्मा

जनसम्‍पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने आज पौधा-रोपण अभियान के अंतर्गत सैर सपाटा रोड स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन फॉरेस्ट मैनेजमेंट की बाउंड्री वॉल के किनारे पौध-रोपण किया। उन्होंने कहा कि हरियाली बढ़ाने के लिए सावन में हर व्यक्ति को अपने घर के आस-पास एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। इससे शुद्ध हवा और गर्मी के दिनों में छाँव मिलेगी। साथ ही पर्यावरण भी संरक्षित होगा।  इस अवसर पर करुणा धाम आश्रम के गुरुश्री सुदेश शांडिल्य, पार्षद श्री मोनू सक्सेना और श्रीमती संतोष कसाना एवं अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!