महात्मा गांधी:व्यक्तित्व और विचार फिल्म प्रसंग

संस्कृति संचालनालय द्वारा 2 और 3 अगस्त को रविन्द्र भवन में ”महात्मा गांधी: व्यक्तित्व और विचार” फिल्म प्रसंग- किया जा रहा है । प्रसंग में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन और दर्शन पर केन्द्रित चार फिल्मों गांधी, लगान,द मेकिंग ऑफ महात्मा और सत्यकाम का प्रदर्शन होगा। प्रसंग में पहले दिन फिल्म गांधी और दूसरे दिन शेष तीन फिल्म दिखाई जाएंगी। फिल्म प्रदर्शन का समय दोनों दिन शाम 6.30 बजे से रहेगा। प्रवेश नि:शुल्क है।