केजरीवाल ने बिजली कंपनियों की लूट को स्वीकार कर लिया है- मनोज तिवारी

दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आज डीईआरसी के बिजली के फिक्स चार्ज और लोड घटाने को आम आदमी पार्टी की सरकार का चुनावी पैंतरा बताते हुये कहा कि केजरीवाल सरकार ने फिक्स चार्ज व लोड बढ़ाकर दिल्ली की जनता की जेब पर डाका डाला था और भाजपा के लगातार दबाव बनाने के कारण केजरीवाल ने आज अपनी गलती को मान लिया है, लेकिन फिक्स चार्ज व लोड बढ़ाकर केजरीवाल ने जो 7000 करोड़ दिल्ली की जनता से वसूला है उसे दिल्ली की जनता को लौटाना पड़ेगा। इसकी मांग लगातार भाजपा करती रही है। यदि केजरीवाल इस लूट को विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली की जनतो को वापस नहीं करते हैं तो भारतीय जनता पार्टी केजरीवाल सरकार के खिलाफ किसी भी हद तक जाने के लिये तैयार है। तिवारी ने कहा कि चुनावों को नजदीक देखकर केजरीवाल सरकार फिक्स चार्ज व लोड घटाकर लोगों के बीच अपनी छवि बेहतर बनाने का नाटक कर रहा है। अगामी विधानसभा चुनावों में अपनी हार को स्पष्ट रूप से देखने के बाद केजरीवाल किसी भी हथकड़े को अपना कर सत्ता में बने रहना चाहते हैं। पिछले साल 5 गुना से अधिक फिक्स चार्ज व लोड बिना उपभोक्ताओं की जानकारी के बढ़ा दिया गया जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा था कि डीईआरसी ने बिना दिल्ली सरकार से पूछे फिक्स चार्ज व लोड बढ़ा दिया है। तो क्या मुख्यमंत्री अब यह भी बतायेगें कि डीईआरसी बिना दिल्ली सरकार की अनुमति के ही फिक्स चार्ज व लोड घटा दे रही है। स्पष्ट है बिजली कम्पनियों को फायदा पहुंचाने के लिए केजरीवाल ने दिल्ली की जनता पर अतिरिक्त बोझ डाला था जो कि एक बड़े घोटाले की ओर इशारा करता है।