उड़ीसा के मुख्यमंत्री श्री पटनायक ने की मध्यप्रदेश की सराहना

उड़ीसा के मुख्यमंत्री श्री पटनायक ने की मध्यप्रदेश की सराहना
Spread the love

उड़ीसा में कुछ समय पहले आये सायक्लोन – फानी के कारण ध्वस्त विद्युत व्यवस्था बहाल करने के लिये मध्यप्रदेश से तत्काल कौशल सम्पन्न दल भेजने के लिये उड़ीसा के मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक ने मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ को पत्र लिखकर धन्यवाद दिया है। उन्होंने त्वरित कार्रवाई के लिये उड़ीसा की जनता की ओर से भी आभार व्यक्त किया है। श्री पटनायक ने अपने पत्र में मध्यप्रदेश के दल की सराहना करते हुए दल के कार्य को प्रशंसनीय बताया। उन्होंने मध्यप्रदेश दल के योगदान को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा है कि इससे विद्युत प्रदाय व्यवस्था को तेजी से बहाल कर उपभोक्ताओं को विद्युत उपलब्ध कराने में मदद मिली।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!