उपभोक्ताओं से ठगे गये पैसों को लौटाया नहीं गया तो भाजपा आंदोलन करेगी-मनोज तिवारी

उपभोक्ताओं से ठगे गये पैसों को लौटाया नहीं गया तो भाजपा आंदोलन करेगी-मनोज तिवारी
Spread the love

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल द्वारा 200 यूनिट बिजली खपत मुफ्त करने की घोषणा को दिल्ली की जनता को गुमराह करने और चुनावी स्टंट बताते हुये संयुक्त पत्रकार वार्ता में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी और नेता प्रतिपक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल चुनाव को देखते हुये सब कुछ मुफ्त करने की घोषणा करके दिल्ली को गुमराह कर रहे हैं।फिक्स चार्ज और लोड चार्ज बढ़ाने के नाम पर 8500 करोड़ रूपये दिल्ली के उपभोक्ताओं से लूटे हैं जिसे केजरीवाल को लौटाना पड़ेगा। तिवारी ने कहा कि घोषणा मंत्री ने आज मुफ्त बिजली देने की एक और झूठी घोषणा करके दिल्लीवालों को गुमराह करने की कोशिश की है लेकिन फिक्स चार्ज एवं लोड चार्ज के नाम पर दिल्ली से लूटे गये 8500 करोड़ रूपये दिल्ली के उपभोक्ताओं को कब तक लौटायेंगे। अगर दिल्ली सरकार उपभोक्ताओं से लूटी गई रकम को नहीं लौटाती है। तो भारतीय जनता पार्टी आंदोलन करेगी। उन्होंने केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुये कहा कि अगर तुम रिफंड नहीं दोगे तो अब दिल्ली की जनता देगी तुम्हें दंड। चुनाव नजदीक आता देख केजरीवाल मतदाताओं मुफ्त सुविधायें देने की घोषणा करके उनके वोट खरीद का नया तरीका अपना रहे हैं। आम जनता के लिए लागू 5 लाख रूपये तक के मुफ्त इलाज की आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में क्यों नहीं कर रहे हैं। सत्ता में आने से पहले केजरीवाल कहते थे कि निजी बिजली कम्पनियां मालामाल हैं और उनका सीएजी आटिड होना चाहिये लेकिन सत्ता में आने के बाद अब कह रहे हैं कि निजी बिजली कम्पनियां कंगाल हैं। केजरीवाल बतायें कि दोनों बातों में से सच्च क्या है ?

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!