मंत्री श्री शर्मा ने रवाना किया “भारत रक्षा पर्व रथ

जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने आज आनंद नगर स्थित सेंट पॉल को-एड स्कूल परिसर से ‘भारत रक्षा पर्व’ रथ को रवाना किया। श्री शर्मा ने कहा कि इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के दिन रक्षाबंधन का त्यौहार अद्भुत संयोग है। उन्होंने दैनिक नवदुनिया समाचार-पत्र द्वारा सरहद पर सैनिकां के लिये राखियाँ एकत्रित कर पहुँचाने के लिये ‘भारत रक्षा पर्व” रथ के प्रयास की सराहना की।