उपराष्ट्रपति नायडू पटना पहुंचे, राज्यपाल और सीएम ने​ किया स्वागत

उपराष्ट्रपति नायडू पटना पहुंचे, राज्यपाल और सीएम ने​ किया स्वागत
Spread the love

पटना
देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू रविवार को बिहार दौरे पर पटना पहुंचे। वे पटना विश्वविद्यालय पुस्तकालय व पटना हाईस्कूल के शताब्दी समारोह तथा कैंसर हॉस्पिटल सवेरा के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पटना में छह घंटे तक रहेंगे। वे विशेष विमान से सुबह सवा 11 बजे के करीब पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे। वहां राज्‍यपाल फागू चौहान, सीएम नीतीश कुमार व डिप्‍टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने गुलदस्‍ता देकर स्‍वागत किया। वहीं, उपराष्‍ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्‍यवस्‍था कड़ी कर दी गई है। चप्‍पे-चप्‍पे पर पुलिस की व्‍यवस्‍था की गई है। कई रुटों की ट्रैफिक को भी डायवर्ट किया गया है। उपराष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू पटना एयरपोर्ट से सीधे पटना विश्‍वविद्यालय में आयोजित शताब्‍दी समारोह कार्यक्रम में पहुंचे। कार्यक्रम में उपराष्‍ट्रपति के अलावा राज्‍यपाल फागू चौहान, सीएम नीतीश कुमार, डिप्‍टी सीएम सुशील कुमार मोदी समेत अनेक मंत्री मौजूद हैं। वहीं, सीएम नीतीश कुमार के भाषण के दौरान वहां मौजूद लड़कों ने पटना विश्‍वविद्यालय को केंद्रीय विश्‍वविद्यालय का दर्जा दिलाने की मांग की। मौके पर कई किताबों का विमोचन किया गया। शताब्‍दी समारोह को संबोधित करते हुए बिहार के नए राज्‍यपाल फागू चौहान ने उपराष्‍ट्रपति का अभिनंदन किया। उनहोंने कहा कि पटना विश्‍वविद्यालय ने बदलते परिवेश में भी अपनी गुणवत्‍ता से समझौता नहीं किया है। इस विश्‍वविद्यालय का गौरवपूर्ण इतिहास रहा है और यह आज भी कायम है। इसके लिए यहां के अधिकारी से लेकर तमाम शिक्षक व कर्मचारी बधाई के पात्र हैं। उन्‍होंने कहा कि इस विश्‍वविद्यालय से कई सफल छात्र निकले हैं। इसमें पुस्तकालय ने भी अच्छी भूमिका निभाई है। उन्‍होंने कहा कि ‘पुस्तकालय को और अधिक विकसित किया जाएगा। राज्‍यपाल होने के नाते मुझे जो करना पड़ेगा, वह मैं करूंगा। सीएम नीतीश कुमार ने पीयू के इतिहास पर प्रकाश डाला। कहा कि पटना विश्‍वविद्यालय कोई सामान्‍य विश्‍वविद्यालय नहीं है। इसका अपना स्‍वर्णिम इतिहास रहा है। इस विश्‍वविद्यालय में कई राज्‍यों के विद्यार्थी पढ़ने आते थे। इसके विकास के लिए जो भी फंड की आवश्‍यकता होगी, उसे सरकार देगी। वहां बैठे स्‍टूडेंट्स की मांग पर उन्‍होंने कहा कि मैं तो पहले से कहता रहा हूं कि इसे केंद्रीय विश्‍वविद्यालय का दर्जा मिलना चाहिए। बिहार में सम्राट चंद्रगुप्‍त, चाणक्‍य और आर्यभट्ट के नाम पर विश्‍वविद्यालय खोले गए हैं। इसके पहले शनिवार को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के कारकेड का रिहर्सल किया गया। शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारियों ने पटना विश्वविद्यालय के साइंस कॉलेज और पटना हाईस्कूल मैदान में तैयारी का जायजा लिया। सुरक्षा कारणों से रविवार को कई रूटों पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!