मिलावट के संदेह पर लिए गए 26 नमूनों की परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त, 15 नमूनों को पाया गया अमानक

मिलावट के संदेह पर लिए गए 26 नमूनों की परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त, 15 नमूनों को पाया गया अमानक
Spread the love

जबलपुर , 4 अगस्त। खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने कलेक्टर भरत यादव के निर्देश पर प्रशासन द्वारा की जा रही आकस्मिक जांच की कार्यवाही के तहत पिछले दिनों अलग-अलग प्रतिष्ठानों से परीक्षण हेतु भोपाल भेजे गए खाद्य पदार्थो के नमूनों की रिपोर्ट जिला प्रशासन को प्राप्त हो गई है। प्रशासन को भोपाल स्थित प्रयोगशाला से अभी तक 26 नमूनों की परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें से 15 नमूनों को अमानक, मिथ्याछाप एवं मिलावटी पाया गया है।
खाद्य सुरक्षा विभाग के प्रभारी अधिकारी सयुंक्त कलेक्टर नमः शिवाय अरजरिया के मुताबिक परीक्षण में अमानक एवं मिलावटी पाए गए नमूनों से सम्बन्धित प्रतिष्ठानों के विरुद्ध सोमवार को अपर कलेक्टर कोर्ट एवं सीजेएम कोर्ट में प्रकरण पेश किये जायेंगें। श्री अरजरिया के मुताबिक इन मामलों में मिलावटी एवं दूषित खाद्य पदार्थ का विक्रय करने एवं लोंगो के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले प्रतिष्ठानों के संचालकों को एक लाख से पांच लाख रुपये का जुर्माना या जेल अथवा दोनों से दण्डित किया जा सकता है। जबकि दुग्ध उत्पादों में मिलावट के मामलों में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्यवाही की जा सकती है।
खाद्य पदार्थों में मिलावट के रोकने की गई आकस्मिक कार्यवाही के दौरान जिन प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थों के लिये गए नमूने परीक्षण में अमानक, मिलावटी एवं मिथ्याछाप पाए गए हैं , उनमें कुंडम की शुभ साईं डेयरी से लिया गया पनीर का सेम्पल, अमखेरा स्थित राम डेयरी से दूध, कन्हैया डेयरी गोहलपुर से रोस्टेड ब्रेड, पटेल किराना गढ़ा बाजार से सरसों तेल एवं नूडल्स, प्रभात किराना शीतलामाई से रोस्टेड ब्रेड, नारायण किराना बाई का बगीचा से रोस्टेड ब्रेड, साउथ एवेन्यू मॉल स्थित आर्गेनिक बास्केट से मक्का का आटा, पी के पनीर कटंगी बायपास से पाम आइल,पनीर एवं ग्लिसरॉल फ्लेक्स, गोलू ढाबा कुंडम से पनीर, किशोर किराना गोकलपुर से लौंग सेव, साउथ एवेन्यु मॉल स्थित केएफसी से मैंदा तथा कृषि उपज मंडी स्थित फल विक्रेता अब्दुल रऊफ से लिया गया कार्बाइड का नमूना शामिल है ।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!