संविधान की रक्षा प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य : मंत्री श्री शर्मा

धर्मनिरपेक्ष राज्य में सभी के अधिकार सुरक्षित रहें, इसके लिए संविधान की रक्षा का दायित्व सभी का है। समाज में मौजूद कुरीतियों को समाज में रहे लोगों को ही दूर करना होगा। युवा पीढ़ी को बुराइयों के प्रति सचेत करना होगा। ये बात धर्मस्व , धार्मिक न्यास एवं जनसंपर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने संविधान बचाओ मंच के तत्वाधान में छत्रपति शाहू जी महाराज जयंती समारोह की संगोष्ठी में कही। मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि बाबा भीमराव आंबेडकर ने सशक्त समृद्ध और प्रगतिशील भारत के निर्माण में सभी की सहभागिता को सुनिश्चित करते हुए एक बेहतरीन संविधान का निर्माण किया। अब हमें संविधान के कर्तव्य और दायित्व को समझते हुये अच्छे समाज का निर्माण करना होगा। श्री शर्मा ने कहा की समाज के सभी वर्गों को मुख्यधारा में लाने के लिए विशेषकर शोषित और वंचित वर्गों को उनके अधिकार दिलाने में छत्रपति शाहूजी महाराज की भूमिका सदैव अविस्मरणीय रहेगी। कालांतर में इन उद्देश्यों को दृष्टिगत रखते हुए संविधान में इन्हें समाहित भी किया गया। समाज सुधारकों के कार्यों और संविधान की मंशा अनुरूप हमें निरंतर बढ़ना चाहिए जिससे कि हम एक सशक्त और समृद्ध भारत का निर्माण कर सकें। मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि समाज का युवा नशे की ओर आकर्षित हो रहा, जो कि ठीक नहीं है। युवाओं को इससे दूर होना होगा। तभी एक अच्छे समाज का निर्माण होगा।