मंत्री श्री आरिफ अकील ने 296 हज-यात्रियों को दी विदाई

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री आरिफ अकील ने आज 296 हज-यात्रियों को भोपाल इम्बार्केशन प्वाइंट से जद्दा यात्रा के लिये विदाई दी। हज-यात्रियों के लिये सुबह 9:35 बजे तथा 11:35 बजे सीधे जद्दा (सउदी अरब) के लिये दो उड़ान रवाना हुईं। हज-2019 के लिये मध्यप्रदेश राज्य हज कमेटी के माध्यम से हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों की प्रथम एवं द्वितीय उड़ान के लिये हज ट्रांजिट केम्प से विशेष बसों द्वारा राजाभोज विमानतल भोपाल लाया गया। हाजियों का पहला जत्था सुबह 4 बजे और दूसरा सुबह 5:45 बजे हज हाउस से एयरपोर्ट के लिये रवाना हुआ। विशेष दुआ के लिये जनाब हाफिज मोहम्मद सिराज-उल-हसन मुजद्दिदी विशेष रूप से एयरपोर्ट पहुँचे। हज यात्रियों को जनाब सैय्यद मुश्ताक अली नदवी साहब, शहर काजी, मुफ्ति-ए-शहर व सदस्य मध्यप्रदेश राज्य हज कमेटी जनाब अब्दुल कलाम कासमी, जनाब हाफिज अब्दुल हफीज, अध्यक्ष, मसाजिद कमेटी तथा राज्य हज कमेटी के सदस्य जनाब आमिर अकील, जनाब अब्दुल मुगनी खान, जनाब मोहम्मद असलम, सिवनी, जनाब मोहम्मद अबरार, छिन्दवाड़ा के प्रतिनिधि जनाब हाजी मोहम्मद आदिफ खान, छिन्दवाड़ा, जनाब अली हुसैन शिवाम, भोपाल, जनाब साबिर खान, विदिशा, मोहतरमा नाज़मा अंसारी ने विदा किया। इस मौके पर जनाब सैय्यद बाबर हुसैन, नायब शहर मुफ्ति, भोपाल, जनाब हसीब उल्लाह, सचिव, मुतावल्ली कमेटी, भोपाल, जनाब शादाब रहमान, जनाब ए.आर. अंजुम, जनाब सैय्यद शाहिद अली पूर्व पार्षद उपस्थित रहे।