धारा 370 हटाने के ऐतिहासिक फैसले पर प्रदेश कार्यालय में जश्न

दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रयासों से आज भारत के इतिहास में धारा 370 खत्म करने का ऐतिहासिक फैसला लिया गया। प्रदेश भाजपा कार्यालय में आज सभी धर्मों के लोग इस ऐतिहासिक फैसले पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी को मिठाई खिलाकर अपनी खुशियों का इजहार किया। इस ऐतिहासिक फैसले के बाद आज भारत माता की जय, वंदे मातरम एवं मोदी है तो मुमकिन है के नारों के साथ प्रदेश कार्यालय गूंज उठा। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने धारा 370 धारा को खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बधाई देते हुये कहा कि वन नेशन, ग्रेट नेशन की भावना प्रदर्शित करते हुये सभी जाति, धर्म के लोग आपस में एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं। संसद में जिन राजनीतिक दलों ने इस ऐतिहासिक बिल का समर्थन किया और जिन्होंने संसद के बाहर समर्थन किया हम उन सबको बधाई देते हैं। देश के लोग 70 वर्षों से धारा 370 हटाने का इंतजार कर रहे थे लेकिन किसी सरकार ने इसे हटाने की हिम्मत नहीं दिखाई।