आत्महत्या मामला: पायल की जमानत याचिका पर सुनवाई 9 Aug तक स्थगित

मुंबई
मुंबई के बीवाइएल नायर अस्पताल से जुड़ी स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष की मेडिकल छात्रा पायल तड़वी के आत्महत्या मामले बॉम्बे हाइकोर्ट ने न्यायाधीश के सामने मुख्य गवाहों के बयान दर्ज करने में देरी के लिए राज्य सरकार से सवाल किया। सरकार के वकील ने अदालत को आश्वासन दिया कि अगली सुनवाई से पहले बयान दर्ज किया जाएगा। अदालत ने आरोपी व्यक्ति की जमानत याचिका पर सुनवाई 9 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दी गयी है। नायर अस्पताल के टॉपिकल नेशनल मेडिकल कॉलेज में गायनोकोलॉजी एंड ऑब्स्टेट्रिक्स के सेकेंड ईयर में पढ़ने वाली पायल की शादी 2016 में डॉक्टर सलमान से हुई थी। सलमान मुंबई के ही बालासाहेब ठाकरे मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। इस प्रताड़ना के बारे में वह बताते हैं, दिसबंर 2018 में एक शाम डिनर के बाद हम दोनों साथ थे और वो अचानक ही जोर-जोर से रोने लगी, कहने लगी कि अब उससे सहा नहीं जाता है। मैंने उसे कुछ दिन अस्पताल जाने नहीं दिया। घर पर रहकर वो ठीक हो गई थी। करीब एक सप्ताह बाद मैं उसके साथ हेड ऑफ डिपार्टमेंट से मिला। हमने उन्हें इस पूरे प्रकरण के बारे में बताया। मैंने उनसे कहा था कि मुझे मेरी बीवी हंसती खेलती चाहिए। उसका मानसिक संतुलन खराब नहीं होना चाहिए। इसके बाद उन्होंने पायल को एक कोर्स के लिए दूसरी यूनिट में भेज दिया। फरवरी 2019 तक वो ठीक थी।