खण्डवा जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र मेँ पहुँचे मंत्री श्री सिलावट

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट आज़ अपने प्रभार के खण्डवा जिले के बाढ़ प्रभावित आशापुर क्षेत्र में पहुँचे। श्री सिलावट बाढ़ पीड़ित परिवारों से घर-घर जाकर मिले, प्रभावितों से चर्चा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। श्री सिलावट ने पीड़ितों की समस्याओं के निराकरण तथा आवश्यकता की तत्काल पूर्ति करने को कहा। मंत्री श्री सिलावट ने अधिकारियों से कहा कि बाढ़ पीड़ितों के घर-घर जाकर सर्वे करें और आरबीसी 6 (4) के तहत प्रकरण तैयार कर राहत दिलवायें। उन्होंने राज्य सड़क विकास निगम के अधिकारियों को क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत का कार्य तुरंत शुरू कराने के निर्देश दिए।