सीतापुर:आपसी समन्वय से शांतिपूर्ण तरीके से मनाए त्योहार-जिलाधिकारी

सीतापुर:आपसी समन्वय से शांतिपूर्ण तरीके से मनाए त्योहार-जिलाधिकारी
Spread the love

जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी को आपसी सौहार्द्र के साथ त्यौहार मनाने की अपील करते हुये कहा कि जनपद सीतापुर की नायाब परम्परा रही है। लोग आपसी समन्वय से त्यौहारों को पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाते रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें यह परम्परा बनाये रखना होगा। उन्होंने बताया कि 12 अगस्त को श्रावण माह का अन्तिम सोमवार होने के साथ-साथ बकरीद का पर्व भी मनाया जाना है। उन्होंने कहा कि हिन्दू भाई व मुस्लिम भाई आपसी समन्वय से दोनों त्यौहार मनायें, प्रशासन का पूरा सहयोग रहेगा। उन्होंने कहा कि कुर्बानी बंद जगह में की जाये तथा उनके अवशेष के निस्तारण की भी समुचित व्यवस्था कर ली जाये। जिलाधिकारी ने नगरीय निकायों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि नगर क्षेत्रों में साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखी जायें। इसके अतिरिक्त जल आपूर्ति की व्यवस्था सुचारू रहें। इसके लिये पहले से ही आॅपरेटर व अन्य व्यवस्थाओं का प्रबंध कर लिया जाये। विद्युत विभाग के अधिकारियों को विद्युत आपूर्ति निर्वाध करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता पी0डब्लू0डी0 को निर्देश दिये कि सड़कों के गढ्ढों को तत्काल ठीक करायें। गांवों में साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये प्रधानों को अनटाईडफंड की राशि का सदुपयोग किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने पुलिस विभाग द्वारा की गयी तैयारियों के संबंध में भी अवगत कराया। जिलाधिकारी श्री तिवारी ने सभी गणमान्य व्यक्तियों से अपील की कि समाज में शांति एवं व्यवस्था बनी रहे यह हम सबकी जिम्मेदारी है। इसलिये हम सभी को जागरूक रहने की आवश्यकता है जिससे अराजक तत्व समाज में कोई गड़बड़ी न फैला सकें। उन्होंने कहा कि कोई भी सूचना तत्काल संबंधित उच्चाधिकारियों को उपलब्ध करायी जाये। जिस पर तत्काल संज्ञान लेकर कार्यवाही की जायेगी। बैठक दौरान पुलिस अधीक्षक एल0आर0 कुमार ने पुलिस द्वारा की गयी तैयारियों के विषय में जानकारी दी। उन्होंने अपील की कि अफवाहों को न फैलायें और न फैलनें दें। उन्होंने आगामी त्यौहार के लिये सभी को बधाई देते हुये कहा कि त्यौहार में गड़बड़ी फैलाने का प्रयास करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक, नगर मजिस्ट्रेट, अपर पुलिस अधीक्षक, सभी क्षेत्राधिकारी, सभी उपजिलाधिकारी, ग्राम प्रधान, नगरीय निकायों के अधिशासी अधिकारी, समस्त थाना प्रभारी, संबंधित विभागों के अधिकारी, जिला पीस कमेटी के सदस्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!