रांची में पढ़ने के लिए आए 3 युवक बन गए अपराधी

दूसरे राज्य से पढ़ने के लिए आए युवकों ने राजधानी रांची में बड़े ही शातिराना अंदाज में शहर भर में दर्जनों छिनतई की घटनाओं को अंजाम दिया है. अब इन 3 शातिर अपराधियों को पुलिस ने चुटिया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में युवकों ने बताया ऐश-मौज और अपने शौक को पूरा करने के लिए घटनाओं को अंजाम देते थे. युवकों ने एक के बाद एक शहर के आधा दर्जन से ज्यादा थाना क्षेत्र में चेन, मोबाइल, पर्स आदि छीनने की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.
शहर की चकाचौंध ने बना दिया अपराधी
रांची के 8 थानों की पुलिस को नाको चने चबवा रखा था. कॉलेज में पढ़ने वाले इन छात्रों ने अपनी अय्याशी, मस्ती और शराब पीने की लत ने पढ़ाई करने वाले छात्रों को अपराधी बना दिया. आईटीआई से पढ़ाई कर रहे ऋषभ कुमार उर्फ छोटू और रजनीश कुमार उर्फ अक्षय बिहार से रांची पढ़ाई करने आए थे. यहां उन्होंने पढ़ाई को दरकिनार कर छिनतई का रास्ता अपना लिया. पुलिस ने जिन 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है उनमें ऋषभ बिहार के नालंदा का रहने वाला है, गौरव उत्तर प्रदेश के बलिया का रहने वाला जबकि रजनीश कुमार बिहार के भागलपुर का रहने वाला है.