आम लोगों के लिए रात 9 बजे तक खुलेगा राजभवन

लखनऊ। स्वतंत्रता दिवस पर इस बार राजभवन आम लोगो के लिए खुलेगा। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने आम जनता के लिए राजभवन के द्वार खोलने के निर्देश दिए हैं। 200 वर्षों से अधिक पुरानी राजभवन की ऐतिहासिक व भव्य इमारत पर स्वतंत्रता दिवस पर खास बिजली की सजावट होती है। जिससे रात में राजभवन की छवि काफी मनोरम दिखती है। राज्यपाल ने कहा है कि 13 से 18 अगस्त तक शाम 5 से 9 बजे के बीच राजभवन खुलेगा रहेगा। केवल 15 अगस्त को यह समय शाम 6 से 9 होगा। आगन्तुक अपना फोटोयुक्त पहचान पत्र दिखाकर राजभवन के गेट नं. 3 से प्रवेश कर सकेंगे।