हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला की पत्नी की हालत काफी नाजुक

गुरुग्राम
जेबीटी शिक्षक भर्ती घोटाले में सजा काट रहे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला की पत्नी की हालत काफी नाजुक है। गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती चौटाला की पत्नी स्नेहलता को फिलहाल वेंटीलेटर पर रखा गया है। जहां उनकी तबियत में आ रहे उतार-चढ़ाव पर नजर रखी जा रही है। स्नेहलता को शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फिलहाल जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला और ओपी चौटाला के बेटे अभय चौटाला मेदांता अस्पताल पहुंच चुके हैं। मां की हालत खराब होने के कारण इनेलो नेता अभय ने आज दादरी में होने जा रही अपनी रैली को भी स्थगित कर दिया है। रविवार दोपहर स्नेहलता चौटाला के निधन की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। हालांकि मेदांता अस्पताल की ओर से निधन की खबर को दरकिनार किया गया है। साथ ही कहा गया है कि जल्द ही स्नेहलता का हेल्थ बुलेटिन जारी किया जाएगा।