पराग का दूध-मक्खन महंगा

लखनऊ। पराग ने दूध और मक्खन के दामों में बढ़ोत्तरी की है। पांच लीटर का टोण्ड मिल्क में 30 रुपये और पांच लीटर का एफसीएम गोल्ड 15 रुपये महंगा हो गया। वहीं छोटे ग्राहकों के लिए बने 235, 130 और 180 एमएल वाले पैकेट पर भी दो रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है। इसी के साथ 50 ग्राम का मक्खन वाला पैक भी तीन रुपया महंगा होकर 25 रुपये का हो गया। यह दाम रविवार की शाम को ही लागू हो गए।
ज्ञात हो कि 23 मई के बाद पराग प्रबंधन ने एक बार फिर अपने दूध और मक्खन के उत्पादों में भारी बढ़ोत्तरी की है। पराग के महाप्रबंधक की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि पांच लीटर का एफसीएम गोल्ड पैकेट के दाम 240 रुपये के बढ़ाकर 265 रुपये और पांच लीटर का ही टोण्ड मिल्क 190 रुपये की जगह पर 220 रुपये कीमत अदा करनी होगी। पराग एक और आधा लीटर वाले दूध के दाम 23 मई को ही बढ़ा चुका है। इनके दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बाजार में एक लीटर का पैक 53 रुपये और आधा लीटर का पैक 27 रुपये में बिक रहा है।पराग ने पहली बार बाजार में लो फैट पनीर और लो फैट दही भी उतारा है। इसमें एक किलो लो फैट पनीर 240 रुपये है। वहीं एक किग्रा लो फैट दही 70 रुपये, पांच किलो लो फैट दही 340 रुपये और 15 किग्राम वाला लो फैट दही का पैक एक हजार पांच रुपये की कीमत का है। नये दामांें के अनुसार एफसीएम गोल्ड 5 लीटर 240.00 से 265.00,एफसीएम गोल्ड 200 एमएल 10.00 से 12.00, पराग टोण्ड मिल्क 5 लीटर190.00 से 220.00, पराग टोण्ड मिल्क 235 एमएल 10.00 संे 12.00, पराग टोण्ड मिल्क 130 एमएल 05.00 से 07.00, पराग लाइट मिल्क 180 एमएल 05.00 से 07.00 और स्टैंडर्ड लूज मिल्क प्रति लीटर 40.00 से बढ़कर 45.00 रूपये में मिलेगा।