8 स्टूडेंट्स को कोर्टने विरुधनगर के कामराज मेमोरियल हाउस की साफ सफाई करने का आदेश दिया

मदुरै
मद्रास हाईकोर्ट ने मंगलवार को आठ स्टूडेंट्स को निर्देश दिए कि विरुधनगर के कामराज मेमोरियल हाउस की साफ सफाई करें। इसके अलावा शराब के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश भी दिए गए हैं। इसके पहले ये सभी छात्र शराब के नशे में कॉलेज में क्लास अटेंड करने पहुंच गए थे। इन स्टूडेंट्स को कहा गया है कि प्ले कार्ड लेकर खड़े हों और शराब के खिलाफ जागरूकता फैलाएं।
जस्टिस आर सुरेश कुमार ने स्टूडेंट्स की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह फैसला दिया। इन स्टूडेंट्स ने कोर्ट में याचिका दायर करके अपील की थी कि वह कॉलेज को रोके कि वह स्टूडेंट्स का ट्रांसफर सर्टिफिकेट जारी ना करे और उन्हें पढ़ाई जारी रखने की अनुमति दी जाए।
बताया गया कि ये सभी स्टूडेंट्स विरुधनगर जिले के अरुप्पुकोट्टाई में स्थित देवांगा आर्ट्स कॉलेज में बीएससी (कंप्यूटर साइंस) के छात्र हैं। इसी साल जनवरी में ये स्टूडेंट्स एक दोस्त के बर्थडे की पार्टी में गए थे और वहां से शराब के नशे में कॉलेज आ गए। कॉलेज प्रशासन को जब इस बारे में पता चला तो स्टूडेंट्स को कह दिया गया कि उनकी टीसी जारी कर दी जाएगी।