झारखण्ड : बिरनी में दो बाइक की टक्कर, एक की माैत, दूसरा घायल

गिरिडीह,
बिरनी थाना अंतर्गत जुटाह आम बगान सड़क मार्ग पर हरदिया के निकट बुधवार की सुबह करीब नौ बजे दो बाइकों के बीच आमने-सामने की हुई टक्कर में 24 वर्षीय युगक तसव्वर अंसारी की मौके पर ही मौत हो गयी। इस घटना में बहादुर यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतक तसव्वर अंसारी बिरनी के हरदिया का रहने वाला था। वह बाइक से खेत जा रहा था। जबकि जख्मी बहादुर यादव धनवार क्षेत्र के ओड़खार का रहने वाला है। बहादुर ओड़खार से बेलना अपने रिश्तेदार के यहां जा रहा था। इसी क्रम में दोनों की बाइक के बीच टक्कर हो गयी।