क्राॅप टाॅप में गॉर्जियस लुक में नजर आई भूमि पेडनेकर

मुंबई
बाॅलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर अपनी एक्टिंग के साथ-साथ फैशन को लेकर भी जानी जाती हैं। भूमिर ने ‘दम लगाकर हईसा’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। लेकिन तब से आज तक उन्हें देखें तो उन्होंने गजब का ट्रांसफॉर्मेशन किया है। जिसे देखकर हर कोई हैरान है। बीती रात भूमि को बांद्रा के रेस्टोरेंट के बाहर स्पाॅट किया गया। इस दौरान भूमि ब्लू क्राॅप टाॅप के साथ मैचिंग प्लाजो में गॉर्जियस दिखीं। मिनिमल मेकअप, पिंक लिपस्टिक और खुले बाल उनके लुक को चार-चांद लगा रहे हैं। इस दौरान भूमि ने पिंक पर्स कैरी किया था। फुटविअर की बात करें तो उन्होंने ब्लैक हाई हील्स कैरी की थीं। भूमि इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में हैं। खबरें हैं कि भूमि फिल्म फालतू के हीरो जैकी भगनानी को जेट कर रही हैं। भूमि इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ की शूटिंग लखनऊ में कर रही हैं। इसके अलावा भूमि अपनी फिल्म ‘सांड की आंख’ में दिखेंगी।