मल्टी कलर की ड्रेस में स्टाइलिश अंदाज में दिखीं हिना खान

मुंबई
एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल संग न्यूयॉर्क में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं। एयरपोर्ट हो या रेड कार्पेट हिना अक्सर अपने लुक से सबको इंप्रेस करती हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर फैंस के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हाल ही में एक बार फिर हिना ने न्यूयॉर्क वेकेशन के दौरान ग्लैमरस फोटोशूट करवाया है, जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। मल्टी कलर की ड्रेस में हिना बेहद स्टनिंग लुक में दिखाई दे रही हैं। एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को अब तक ढाई लाख बार देखा जा चुका है। हिना के इस लुक की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं। उनका नटखट अंदाज देख आप भी हिना के दीवाने हो जाएंगे।
हिना अपने लुक्स से बाॅलीवुड की हसीनाओं को मात देती हैं। स्टाइलिश ड्रेसिंग के साथ-साथ वो अक्सर अपनी फिटनेस से भी फैंस को काफी पसंद करती हैं। हिना अक्सर अपने इंस्टा पर जिम लुक में बॉडी फ्लॉन्ट करती रहती हैं। वो खुद को फिट रखने के लिए जिम में खूब पसीना बहाती हैं। टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी के 2’ छोड़ने के बाद हिना इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग बिजी हैं। कुछ समय पहले हिना यूरोप के कई इलाकों में घूम रही थी। इस दौरान उन्होंने अपनी फिल्म ‘द लास्ट विश’ के लिए शूटिंग की। फिल्मों के अलावा हिना जल्द अरिजीत सिंह के अपकमिंग म्यूजिक वीडियो ‘रांझणा’ ने भी दिखेंगी। इसमें वह अपने बेस्ट फ्रैंड प्रियांक शर्मा के साथ नजर आएंगी।