आर्टेम संग बोल्ड अवतार में नजर आईं निक्की बेला

लंदन
पूर्व WWE स्टार और रेंस्लिंग स्टार जॉन सीना की एक्स गर्लफ्रेंड निक्की बेला इन दिनों आर्टेम चिगविंटसेव के डेट कर रही हैं। आए दिन इस कपल को एक साथ स्पॉट किया जाता है। हाल ही में एक बार फिर रविवार को लॉस एंजिल्स में 35 वर्षीय निक्की को 37 वर्षीय आर्टेम के साथ लिपलॉक करते हुए नजर आ रहा है। कपल ने बाहों में बाहें डाल पैपराजी को पोज दिए। इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में दोनों की जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिल रही है।
हॉलीवुड एक्टर और रेंस्लिंग स्टार जॉन सीना का उनकी गर्लफ्रैंड निक्की बेला एक दूसरे को 6 साल से डेट कर रहे थे। खबरें थी कि ये दोनों मई में शादी रचाने वाले हैं। लेकिन शादी से ठीक 3 हफ्ते पहले इन दोनों का ब्रेकअप हो गया। इन दोनों ने 2012 में एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था। इन्हें अप्रैल को रेस्लमेनिया में एक साथ देखा गया था। लंबी डेेटिंग के बाद इन दोनों ने पिछले अप्रैल में सगाई की थी। जान ने रिंग में निक्की को घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया था। कहा जा रहा था कि 5 मई को जोड़ी शादी के बंधन में बंधने वाली थी, लेकिन कुछ हफ्ते पहले ही इनका ब्रेकअप हो गया।