हिमाचल: बारिश-भूस्खलन का कहर जारी, मौत का आंकड़ा 27 हुआ

शिमला
हिमाचल में पिछले तीन दिनों से भारी बारिश और भूस्खलन का कहर जारी है। पिछले 24 घंटों के दौरान बारिश से चार और लोगों की मौत हो गई है। शिमला के नेरवा में बीती शाम शकराला नाले में नेपाल मूल के दो बच्चे बह गए। सोमवार को इनके शव बरामद हुए हैं। बारिश- भूस्खलन के कारण अवरुद्ध बिलासपुर-मंडी एनएच पर 26 घंटों से फंसे उत्तर प्रदेश के एक परिवार की ढाई माह की बच्ची की बस में ही मौत हो गई। दिहाड़ी लगाकर पेट पालने वाले इस परिवार के पास खाने तक के पैसे नहीं थे। लोगों ने 3500 रुपये एकत्रित कर उन्हें यूपी भेजा। उधर, हमीरपुर की कुनाह खड्ड में बहे एक अधेड़ का शव बरामद हुआ है। इसके साथ ही बीते 48 घंटों में बारिश और भूस्खलन से मरने वालों की संख्या 27 हो गई है। भारी बारिश से कुल 626 करोड़ का नुकसान अभी तक हो चुका है। सोमवार को भले ही मौसम खुल गया, लेकिन दुश्वारियां अभी कम नहीं हुई हैं। सूबे में चार एनएच समेत 1088 सड़कें दूसरे दिन भी बंद रहीं। नदी-नाले अभी भी उफान पर हैं। हमीरपुर में पिछले एक साल से बंद निजी इंजीनियरिंग कॉलेज का भवन ध्वस्त हो गया।