राह-ए-मिलन बस सेवा स्थगित, फंसे गुलाम कश्मीर के 42 लोग

राह-ए-मिलन बस सेवा स्थगित, फंसे गुलाम कश्मीर के 42 लोग
Spread the love

पुंछ

भारत-पाक नियंत्रण रेखा पर स्थित चकना-द-बाग से पुंछ व गुलाम कश्मीर के बीच चलने वाली राह-ए-मिलन बस सेवा स्थगित कर दी गई। गुलाम कश्मीर के 42 निवासी भारत में फंस गए हैं। इनमें 27 की परमिट अवधि खत्म हो गई है। सोमवार सुबह स्पोट्रर्स स्टेडियम पुंछ से कड़ी सुरक्षा के बीच 27 गुलाम कश्मीर के नागरिकों को रवाना किया गया, लेकिन पाकिस्तानी प्रशासन ने सीमा पर गेट नहीं खोले।

काफी देर तक वाहन सीमा के पास खड़ा रहा।

जवाब नहीं मिलने पर सभी नागरिक अपने रिश्तेदारों की तरफ लौट आए। जिला विकास आयुक्त राहुल यादव ने बताया कि गुलाम कश्मीर के नागरिक करीबी रिश्तेदारों को मिलने भारत आए हुए थे। इनके परमिट की अवधि खत्म हो चुकी है। पाक प्रशासन से लगातार संपर्क किया जा रहा है। गौरतलब है कि भारत-पाक में आपसी सौहार्द बढ़ाने के उद्देश्य से जम्मू कश्मीर व गुलाम कश्मीर के विभाजित परिवारों के इस तरफ आने जान, व्यापार के लिए श्रीनगर-मुजफ्फराबाद-श्रीनगर के बीच अप्रैल 2005 व पुंछ रावलाकोट में जून 2006 को बस सेवा शुरू की गई थी।

दोनों के बीच व्यापार वर्ष 2008 में शुरू हुआ था। हाल ही में भारतीय रेलवे ने थार लिंक एक्सप्रैस व समझौता एक्सप्रैस को बंद कर दिया था। यह फैसला पाकिस्तान के लाहौर-वाघा रेल सेवा बंद करने के बाद लिया गया था। पाकिस्तान ने अनुच्छेद 370 खत्म कर जम्मू कश्मीर का पुनर्गठन करने के फैसले के खिलाफ कड़े तेवर दिखाते हुए इस ओर आने वाली रेलगाडिय़ां रोक दी थी।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!