कश्मीर मामला : मध्यस्थता पर बोले ट्रंप- धर्म की वजह से मामला गंभीर

कश्मीर मामला : मध्यस्थता पर बोले ट्रंप- धर्म की वजह से मामला गंभीर
Spread the love

वाशिंगटन

जम्मू-कश्मीर पर मध्यस्थता को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रोज नए नए बयान सामने आ रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच मध्य़स्थता की इच्छा जताई है। मध्यस्थता की पेशकश के बीच उन्होंने अब एक नए विवाद को जन्म दे दिया है। उन्होंने कहा कि कश्मीर का विवाद धर्म को लेकर है और मुद्दा हिंदू-मुसलमान का है। उन्‍होंने कहा, ‘कश्मीर बेहद जटिल स्‍थान है। यहां हिंदू हैं और मुसलमान भी हैं और मैं यह नहीं कहूंगा कि उनके बीच काफी मेलजोल है। फ्रांस में इस सप्‍ताहांत होने वाले जी-7 शिखर सम्‍मेलन के दौरान उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात होने वाली है और बातचीत के दौरान कश्मीर पर भी चर्चा हो सकती है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष यह मुद्दा उठाएंगे। अमेरिका ने पीएम मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से कश्मीर में तनाव कम करने के लिये कदम उठाने का अनुरोध किया था। ट्रंप ने कहा, कश्मीर बेहद जटिल जगह है। यहां हिंदू हैं और मुसलमान भी और मैं नहीं कहूंगा कि उनके बीच काफी मेलजोल है। मध्यस्थता के लिए जो भी बेहतर हो सकेगा, मैं वो करूंगा। सोमवार को डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों से कश्मीर मामले में क्षेत्र में तनाव कम करने की अपील की थी। ट्रंप ने ट्वीट कर कश्मीर की स्थिति को ‘गंभीर’ बताया था। ट्रम्प ने 19 अगस्त को पीएम मोदी से बात करने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से भी बात की थी और उन्हें भारत के खिलाफ संभल कर बयानबाजी करने को कहा था।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!