पलामू : नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता, हथियार और वर्दी बरामद

पलामू
पलामू जिले में सुरक्षा बलों को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है। पलामू पुलिस व 134 सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में मंगलवार की रात हैदरनगर थाना क्षेत्र में नक्सली संगठन जेजेएमपी से जुड़े अपराधी रवींद्र पासवान व बाबूलाल राम को गिरफ्तार किया गया है। इनकी निशानदेही पर पुलिस दल ने बुधवार तड़के कराई पहाड़ से चार देसी राइफल, सात कारतूस व एक देसी पिस्टल और छह सेट नक्सली वर्दी बरामद किया है। यह जानकारी पलामू क्षेत्र के डीआइजी विपुल शुक्ला दी है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में संवाददाताओं से बात कर रहे थे। उन्होंने बताया कि पलामू एसपी अजय लिंडा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की रात हैदरनगर थाना क्षेत्र के बंशी से चोरी की बाइक के साथ उक्त दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में दोनों ने कराई पहाड़ में अन्य हथियार छुपाने की जानकारी दी थी। इसी सूचना पर की गई कारवाई में पुलिस बल को यह सफलता मिली।