लखनऊ:अवैध शराब छापेमारी में विभिन्न जिले से 07 व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

लखनऊ। आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध शराब के खिलाफ चलाये गये अभियान में आगरा, शाहजहांपुर और मथुरा जनपदों में भारी मात्रा में अवैध शराब, उपकरण, मिलावट का सामान और वाहनों को जब्त करके आबकारी अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किए। इसमें शामिल 07 व्यक्तियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया।
आबकारी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद आगरा में आबकारी निरीक्षक द्वारा की गयी छापेमारी में 96 अद्धे व 240 पौवे अवैध शराब बरामद की गयी। मौके पर पाये गये 02 व्यक्तियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। इसी प्रकार जनपद शाहजहांपुर में निरीक्षण के दौरान 250 मिलावटी देशी शराब के तैयार पौवे, 627 नकली बारकोड, 410 ढ़क्कन, रंगीन कैमिकल, 18 बीयर की कैन हैवड्स 5000 इत्यादि सामग्री बरामद की गयी। इस अभ्ेिायोग में 03 व्यक्तियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया। इसी प्रकार जनपद मथुरा में भी आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी की गयी, जिसमें 800 पेटी अवैध विदेशी मदिरा बरामद की गयी। मौके पर पाये गये 02 अभियुक्तों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत करके जेल भेजा गया।