अगामी विधानसभा चुनावों को देख कर केजरीवाल कैमरा लगाने का नाटक कर रहे हैं – मनोज तिवारी

भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने आज केजरीवाल सरकार द्वारा दिल्ली के तमाम बड़े अखबारों में सरकारी खर्च पर विज्ञापन देकर पूरी दिल्ली में 2,80,000 सीसीटीवी कैमरें लगाने की बात को सफेद झूठ करार देते हुये कहा कि विज्ञापनों पर भारी खर्च कर केजरीवाल सरकार दिल्ली की जनता को गुमराह कर रही है। विज्ञापन पर खर्च की जाने वाली रकम भी दिल्ली की जनता के टैक्स से वसूली गई है। स्पष्ट है जनता के पैसों से जनता को गुमराह करने की कोशिश केजरीवाल सरकार द्वारा की जा रही है। जबकि सत्य इसके ठीक विपरीत है सीसीटीवी कैमरे पूरी दिल्ली में लगने तो दूर, क्षेत्र में कहीं भी कैमरे देखने को नहीं मिलते हैं और जहां कैमरे इंस्टाल किये भी गये हैं या तो वो खराब हैं या फिर उनकी मेनटिनेन्स को लेकर कोई पुख्ता इन्तजाम नहीं किया गया है। तिवारी ने कहा कि सीसीटीवी कैमरें को लेकर विज्ञापनों पर जितना खर्च किया जा रहा है उतनी ही रकम में तो दिल्ली भर में कैमरे लगाये जा सकते थे। आम आदमी पार्टी की सरकार को जो सीसीटीवी कैमरे पहले या दूसरे साल में लगाने थे उसे साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल के बीत जाने के बाद नहीं लगाये गये, आज भी उसके लक्ष्य को लेकर केवल विज्ञापन किया जा रहा है जो यह स्पष्ट करता है कि ये सब अगामी विधानसभा चुनावों को देख कर किया गया मात्र एक नाटक है। दिल्ली के सभी सांसदों ने अपने अपने क्षेत्र में केन्द्र सरकार की सहायता से दिल्ली के विकास के लिए काम किया। लेकिन केजरीवाल सरकार ने जनता के हितों में हो रहे कामों में राजनीति करते हुये बाधा पहुंचाने की बार बार कोशिश की। दिल्ली के खजाने को अपनी निजी संम्पति समझकर जनता के पैसों का राजनीतिक दोहन आम आदमी पार्टी ने किया है।