फरीदाबाद: बच्चा चोरी के आरोप में युवक की जमकर पिटाई, वीडियो वायरल

हरियाणा के फरीदाबाद में कुछ लोगों ने एक युवक को बच्चा चोर समझकर उसे बंधक बनाकर बुरी तरह पीटा और लहूलुहान कर दिया. घटना फरीदाबाद की पर्वतीय कॉलोनी की है. लेकिन पुलिस ने ऐसे किसी मामले की पुष्टि नहीं की है. पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वह अफवाहों पर ध्यान न दें और कानून अपने हाथ में न लें. अगर कुछ ऐसा सामने आता है तो कृपया इसकी सूचना पुलिस को दें. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि यदि कोई अफवाह फैलाता है तो ऐसा करने वालों और कानून को हाथ में लेने वालों दोनों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. बच्चा चोरी के इस मामले का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग एक युवक की बुरी तरह पिटाई कर रहे हैं. जब इस वायरल वीडियो के बारे में फरीदाबाद पुलिस से बात की गई तो उन्होंने बताया कि फरीदाबाद में अभी तक बच्चा चोरी का कोई भी मामला सामने नहीं आया है. जिस युवक की पिटाई हो रही है वह एक भिखारी है. वहीं इस मामले में पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि कोई भी इस तरह की अफवाह न फैलाए और कानून को हाथ में न लें. यदि किसी पर कोई शक होता है तो कृपया पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दें. यदि कोई अफवाह फैलाता हुआ या कानून हाथ में लेता हुआ पाया गया तो पुलिस उसके खिलाफ उचित कार्रवाई करेगी.