लखनऊ:सैफई में रैगिंग का वीडियो वायरल होने के बाद केजीएमयू प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

लखनऊ। सैफई मेडिकल कॉलेज में रैगिंग की एक घटना का वीडियो वायरल होने के बाद किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय (केजीएमयू) प्रशासन ने भी परिसर में अलर्ट जारी कर दिया है। केजीएमयू प्रशासन ने भी अफसरों को रैगिंग के प्रति सतर्क रहने और हॉस्टल का औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। वहीं प्रशासन ने साफ किया है कि अगर ऐसी घटना में किसी भी छात्र का नाम सामने आता है तो उसके ऊपर सख्त कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया जाएगा। रैगिंग को लेकर किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि केजीएमयू प्रशासन किसी भी स्थिति में रैगिंग जैसी गंभीर समस्या से निपटने के लिए पूरी तरह से प्रतिबंध है। इसके अलावा जितने भी प्रशासनिक भवन हैं और विभाग हैं सब में जितने भी प्रॉक्टर्स और हॉस्टल के वॉर्डन हैं उन सब के पर्सनल नंबर वहां दे दिए गए हैं। इसका सीधा मतलब है कि अगर किसी भी छात्र को रैगिंग संबंधित कोई भी समस्या होती है तो वह सीधा उच्चाधिकारियों से संपर्क कर सकता है। केजीएमयू में जो बाउंसर्स हैं उनको भी पूरी तरह से निर्देश दे दिए गए हैं। इस तरह की घटनाओं से निपटने के लिए और इन पर लगातार नजर बनाए रखने के लिए, लेकिन अगर फिर भी कोई रैगिंग जैसे मामले में फंसता है तो उसके ऊपर केजीएमयू प्रशासन द्वारा निलंबन जैसी कठोर कार्रवाई की जाएगी।