रेड बिकिनी में कातिलाना अंदाज में नजर आई एरिका फर्नांडीस

मुंबई
टीवी की प्रेरणा यानि एक्ट्रेस एरिका फर्नांडीस छोटे पर्दे की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं। सीरियल्स में हमेशा साड़ी में दिखने वाली ये एक्ट्रेस रियल लाइफ में कितनी बोल्ड है ये तो हम सब जानते हैं। एरिका हर आउटफिट को बखूबी से कैरी करती हैं। उनका हर लुक सोशल साइट पर आते ही वायरल हो जाता है। शेयर की इन तस्वीर में एरिका रेड कलर की बिकिनी में दिख रही हैं। एक्ट्रेस एरिका इन दिनों मालदीव में वेकेशन एंजाॅय कर रही हैं। पार्थ समथान और एरिका फर्नांडीस कसौटी जिंदगी के में अनुराग और प्रेरणा का किरदार निभा रहे हैं। इस जोड़ी की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने दर्शकों का खूब प्यार बटोरा है। सीरियल की कहानी में फैंस चाहते हैं कि अनुराग और प्रेरणा जल्द ही एक-साथ नजर आएं। ऐसे में देखना होगा कि शो के मेकर्स दर्शकों की राय मानेंगे या फिर कहानी में कोई ट्विस्ट आएगा।