मंत्री श्री सचिन यादव का दौरा कार्यक्रम

किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री सचिन यादव बुधवार 28 अगस्त को रतलाम जिले के दौरे पर रहेंगे। श्री यादव ग्राम मिनावदा में बाल सुलभ शिक्षा अभियान का शुभारंभ करेंगे। ग्राम आबूपुरा में 31 लाख रूपये लागत से स्थापित होने वाली गौ-शाला का भूमि पूजन करेंगे। ग्राम खारवाकला में 2 करोड़ रूपये लागत के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा ग्राम शेरपूर खुर्द में 87 लाख रूपये लागत के हाई स्कूल भवन का लोकार्पण करेंगे। मंत्री श्री यादव आलोट में सुन्दर वन वृहद पौधा-रोपण अभियान तथा ”आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम में शामिल होंगे। श्री यादव ग्राम करवाखेड़ी में 14 लाख रूपये लागत के राजीव गाँधी सेवा केन्द्र का लोकार्पण भी करेंगे।