नवादा में भीड़ का क्रूर चेहरा, 2 लोगों को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

नवादा
बिहार में भीड़ का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। नवादा जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों पर भीड़ ने दो लोगों की पीट-पीट कर हत्या कर दी। पहली घटना तरौन गांव के कललियाटांड़ टोला की है जहां उन्मादी भीड़ ने एक 55 वर्षीय महिला चिन्ता देवी की पीट पीटकर हत्या कर दी। वहीं दूसरी घटना लालपुर गांव के मुसहरी टोला की है जहां लोगों ने 35 वर्षीय राजेन्द्र मांझी को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं, अपराधियों ने दोनों के शवों को जमीन में गाड़ दिया। वहीं इन दोनों घटनाओं की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को जमीन से निकालकर कब्जे में ले लिया है।