वेतन न मिलने के कारण जय प्रकाश विश्वविद्यलय के शिक्षकों ने एक दिन का दिया धरना

छपरा के जय प्रकाश विश्वविद्यलय के शिक्षकों ने एक दिन का दिया धरना। ६ महीने से वेतन न मिलने के कारण दिया गया धरना। जिस कोरोनो काल में लोगों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं चल रही है उस दौरान ६ महीने से शिक्षकोंं को वेतन न मिलने से उनकी हालत गंभीर हो गई । कई बार वेतन न मिलने की सिखायते करने पर भी कोई सुनवाई न हुई , तो मजबूरन शिक्षकोंं ने एक दिन का जय प्रकाश विश्वविद्यलय पर धरना किया। धरने की खबर मिलते ही रजिस्ट्रार शिक्षकों से मिलने पहुंचे और वेतन भुगतान का आश्वासन दिया।