RJD नेता कैलाश यादव की लाठियों और दंडो से पीट-पीट कर हत्या।

बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मोतिलेदा गांव में मंगलवार को रात 11:15 के करीब 22-24 लोगों ने कैलाश यादव और उनके साथी इंद्रलाल पर लाठी और डंडों से हमला किया और फरार हो गए। हमले में दोनों जन गंभीर रूप से घायल हो गए। कैलाश यादव को धनबाद इलाज के लिए लेजाया जा रहा था तभी रास्ते में उनकी मौत हो गई। साथी इंद्रलाल का इलाज गिरिडीह में चल रहा है। घटना की सूचना बेंगाबाद पुलिस को मिलते ही पुलिस घटनस्थल पर पोहची और घटना की जानकारी ली। कैलाश यादव के छोटे भाई के अपराधियों की पहचान की। पुलिस ने केस दर्ज किया और कारवाही में जुटी।