RJD नेता कैलाश यादव की लाठियों और दंडो से पीट-पीट कर हत्या।

RJD नेता कैलाश यादव की लाठियों और दंडो से पीट-पीट कर हत्या।
Spread the love

बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मोतिलेदा गांव में मंगलवार को रात 11:15 के करीब 22-24 लोगों ने कैलाश यादव और उनके साथी इंद्रलाल पर लाठी और डंडों से हमला किया और फरार हो गए। हमले में दोनों जन गंभीर रूप से घायल हो गए। कैलाश यादव को धनबाद इलाज के लिए लेजाया जा रहा था तभी रास्ते में उनकी मौत हो गई। साथी इंद्रलाल का इलाज गिरिडीह में चल रहा है। घटना की सूचना बेंगाबाद पुलिस को मिलते ही पुलिस घटनस्थल पर पोहची और घटना की जानकारी ली। कैलाश यादव के छोटे भाई के अपराधियों की पहचान की। पुलिस ने केस दर्ज किया और कारवाही में जुटी।

IMG_20200826_135055.jpg

Admin

Kabir rajput

9909969099
Right Click Disabled!