बिहार के स्वास्थ मंत्री के आवास के बाहर ANM नर्सिंग महिलाओं ने किया प्रदर्शन

ANM नर्सिंग महिलाओं ने बिहार के स्वास्थ मंत्री के आवास के बाहर न्युक्ति को लेकर प्रदर्शन किया। कई बार सरकार से न्यूक्ती को लेकर बात करने पर भी साकार का कोई फैसला न आने के कारण महिलाएं आक्रोश में आई और मजबूरन स्वास्थ मंत्री के आवास के बाहर प्रदर्शन किया। महिलाओं का कहना है कि उन्होने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी बात की लेकिन नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार सरकार के पास पैसे नहीं है हाला की कुछ दिन पहले ही बिहार सरकार ने बिहार के सरकारी सीक्षको की १५% का वेतन में बढ़ावा किया । जिसके बाद ANM नर्सिंग महिलाएं भी गुस्से में अाई और स्वास्थ मंत्री के घर के बाहर धरना दिया। बिहार में अभी चुनावी माहौल होने के कारण सभी अपनी मांगे पूरी करवाने में लगे हुए हैं।