J&K की मौजूदा स्थिति पर अमित शाह ने की चर्चा, 31 अक्टूबर को लागू होगा पुनर्गठन एक्ट

नई दिल्ली/जम्मू
गृह मंत्री अमित शाह ने गृह सचिव सहित रॉ और आईबी प्रमुख के साथ जम्मू-कश्मीर की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की। बैठक में राज्य की ताजा स्थिति के साथ 31 अक्टूबर को लागू होने जा रहे जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन कानून के अलावा राज्य के परिसीमन पर चर्चा हुई। शाह ने बीते 19 अगस्त को भी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, गृह सचिव सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों के साथ राज्य की स्थिति और भावी रणनीति पर चर्चा की थी।
गृह मंत्री हर हफ्ते गृह सचिव सहित अन्य अधिकारियों के साथ रूटीन बैठक करते हैं। अनुच्छेद 370 और 35 ए खत्म किए जाने के बाद जम्मू कश्मीर का मामला बेहद अहम है। इसलिए बैठक का मुख्य एजेंडा यही राज्य था। केंद्र को सरदार पटेल के जन्म दिवस 31 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर पुनगर्ठन एक्ट लागू करना है। इसलिए बैठक में इसकी तैयारियोंका जायजा लिया गया। इसके अलावा राज्य को दो हिस्सों में बांटने, केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा देने सहित कई अहम फैसले के करीब तीन हफ्ते बाद खासतौर पर कश्मीर घाटी की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया गया।
अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय के सचिव की अगुवाई में बनाई गई समिति मंगलवार को दो दिवसीय कश्मीर दौरे पर रवाना हो गई। यह समिति कश्मीर घाटी में विकास कार्यों का जायजा ले कर अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को रिपोर्ट सौंपेगी। समिति जम्मू, लेह और लद्दाख का भी दौरा करेगी। रिपोर्ट हासिल होने के बाद नकवी 10 सितंबर के बाद कभी भी कश्मीर का दौरा करेंगे।