खूंटी में तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक पुल की रेलिंग से टकराई, दो लोगों की मौत

खूंटी
झारखंड में सड़क हादसों में लगातार वृद्धि हो रही है। इनमें कई लोगों को अपनी कीमती जान से हाथ धोने पड़ते है। इसी क्रम में ताजा मामला खूंटी जिले से सामने आया है। जहां एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना खूंटी थाना अन्तर्गत जमुवादाग पुल की है, जहां रेलिंग से टकराकर देर रात दो बजे तीन बाइक सवार गिर गए। इसके बाद दुर्घटनास्थल पर ही जमुवादाग गांव निवासी जुनुल होरो (30) की मौत हो गई, जबकि जमुवादाग के ही रहने वाले ईसु हासा (16) का स्थानीय सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराने के बाद अपने गांव में बुधवार सुबह 6 बजे मौत हो गई। वहीं तीसरे घायल कर्रा थाना क्षेत्र के रोन्हे गांव निवासी विष्णु गोप (16) बुरी तरह घायल है। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।